धनबाद (DHANBAD) : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में लगभग सात फीट ग्रामीण सड़क के धंस जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, दबी जुबान में लोग यह कहते नजर आए कि पूर्व में हुए अवैध खनन के कारण ही सड़क धंसी है. हालांकि, धंसान से किसी तरह की कोई क्षति नहीं देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह अचानक सात फीट के दायरे में सड़क धंस गयी. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताते चलें कि यह सड़क मुख्य रूप से कई गांव को जोड़ती है जिसको लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं. हालांकि, घटना के दौरान किसी तरह की अनहोनी नहीं देखी गई.
हर एंगल से पुलिस कर रही हैं जांच
घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पूर्व में हुए अवैध खनन के कारण ये घटना तो नही घटी है. बताते चलें कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का धंसान क्षेत्र में देखा गया था. वहीं मामले को बढ़ता देख एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. गांव वालों का मानना है कि अवैध उत्खनन स्थल के पास ये भू-धसान, हुआ है. वहीं ग्रामीण भू-धसान से उत्खनन में लगे कुछ लोगों के दबने की आशंका भी जता रहे हैं. मौके पर एग्यारकुंड सीओ समेत निरसा और चिरकुंडा थाना की पुलिस भी मौजूद है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, निरसा(धनबाद)
4+