चतरा : मारपीट कर ससुराल वालों ने कुएं में फेंक दिया दामाद का शव !


चतरा (CHATRA) : प्रतापुर थाना के महगाई गांव के एक कुएं से एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के बांका गांव के टोला जीरुलिया निवासी तालकेश्वर यादव का पुत्र अखिलेश यादव (22 वर्ष ) के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 1 दिन पूर्व अपने घर से पत्नी को लाने मृतक ससुराल गया था. परिजनों के मुताबिक ससुराल वालों से विवाद होने पर उन लोगों के द्वारा अखिलेश को मारपीट कर शव कुएं में डाल दिया है. घटनास्थल पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : सरयू यादव, हंटरगंज, चतरा
4+