देवघर (DEOGHAR) : पिछले दो साल से कोरोना की वजह से बाबा धाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया. कोरोना की पाबंदियों पर छूट मिलते ही बाबानगरी देवघर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है. इस वर्ष हुए महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में दिनभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ सकती है. ऐसे में उन्हें नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन अभी से ही कमर कस ली है.
रेपिड एक्शन फोर्स जिला पुलिस के साथ मिलकर कर रही फ्लैग मार्च
प्रशासन के आग्रह पर रैपिड एक्शन फोर्स यानी रैफ द्वारा मंदिर और आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है. रैफ की एक बटालियन फ्लैग मार्च कर और बाबा मंदिर परिसर का जायजा लेकर सभी वस्तुस्थिति से अवगत हो रही है. रैफ द्वारा श्रावणी मेला के दौरान उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था को बनाते हुए सुलभ जलापर्ण कैसे हो सके इसके लिए मॉकड्रिल भी किया जा रहा है. मेले के दौरान बाबानगरी में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने की चुनौती को देखते हुए रेपिड एक्शन फोर्स जिला पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च कर रही है. RAF के असिटेंट कमांडेंट विश्वजीत कुमार ने बताया कि RAF द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर असमाजिक तत्वों को एक संदेश देना चाहती है कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव या अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने वालों पर पैनी निगाह बनाई हुई है. अभी से रैफ की प्रतिनियुक्ति चर्चा का विषय बन गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+