कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 21 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
सिपाही को घसीट कर पीटने वाले तीनों आरोपियों को खरखरी पुलिस ने छोड़ा : कोयला चोरी के आगे पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है. ऐसा लगता है कि कोयला चोरों का सिंडिकेट जो कुछ चाहेगा वही होगा. इसका ताजा उदाहरण खरखरी ओपी के सिपाही संतोष राम की पिटाई के मामले में देखने को मिला है. सिपाही की पिटाई के बाद जवानों ने घेराबंदी कर जिन तीन कोयला चोरों को पकड़ा था, पुलिस ने मंगलवार की देर रात पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. परिसर में सिपाही संतोष राम की बेरहमी से पिटाई की गई थी. घटना दिनदहाड़े हुई थी . (प्रभात खबर)
आउटसोर्सिंग प्रबंधकों को रंगदारी के लिए धमका रहा है प्रिंस खान : नन्हे हत्याकांड में फरार आरोपी गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की नजर अब आउटसोर्सिंग कंपनियों पर टिक गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रिंस बीते कई दिनों से बस्ताकोला कुसुंडा, सिजुआ, कतरास सहित विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रबंधकों को फोन कर रंगदारी की मांग कर चुका है. वह पैसा नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी देता है. याद रहे प्रिंस खान के धमकी भरे कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं. (प्रभात खबर)
670 करोड़ की जलापूर्ति योजना का काम कर रही इजरायल की कंपनी को हटाएगा विभाग : 670 करोड़ की लागत से 339 गांव तक पानी पहुंचाने की योजना का काम कर रही है इजरायली कंपनी टहल को पेयजल व स्वच्छता विभाग हटाएगा और बचे हुए काम के लिए पुनः टेंडर निकालेगा. कार्रवाई से पूर्व 23 अप्रैल को योजना की माफी के लिए कंपनी को बुलाया गया है. यदि कंपनी की ओर से कोई नहीं आता है तो भी विभाग अपने स्तर पर पूरी योजना की माफी कर रिपोर्ट तैयार करेगा. इसे फाइनल मेजरमेंट माना जाएगा. इसी को आधार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. (प्रभात खबर)
मई से सर्किट रेट के आधार पर लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स : 1 अप्रैल 22 से धनबाद समेत पूरे झारखंड में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का काम बंद है. अगले महीने के पहले हफ्ते में वसूली शुरू होने की संभावना है .मई से प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारण जमीन के सर्किल रेट पर लगेगा. इसको लेकर रांची में 2 दिन की ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया है. (हिंदुस्तान)
मटकुरिया आरा मोड फ्लाई ओवर में फिर पेच : शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए मटकुरिया से आरा मोड़ तक 3.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना फिर से खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है. फ्लाईओवर के नए डिजाइन पर रेलवे ने आपत्ति दर्ज कराई है. रेलवे कुछ बदलाव करना चाहता है. मटकुरिया से आरा मोड़ तक बनने वाले फ्लाईओवर के लिए 200 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा. दो बार डिजाइन बदला गया है. (हिंदुस्तान)
विदेशी कोयला महंगा होने से पावर प्लांट में संकट गहराया : विदेशी कोयला महंगा होने से पावर प्लांट में कोयला संकट है. आयातित कोयले की कीमत में हाल के महीनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, इस वजह से पावर कंपनियों ने आयातित कोयला लेना बंद कर दिया है. इसकी भरपाई घरेलू कोयले से हो रही है ,दूसरी तरफ हाइडल से बिजली उत्पादन कम होने से कोयला आधारित बिजली की मांग बढ़ी है. इन कारणों से कुछ पावर प्लांट में कोयला संकट है .उक्त बातें कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी हिंदुस्तान से बातचीत में कही. (हिंदुस्तान)
डाकू सेवक - सीबीआई के धनबाद एसीबी ने केस दर्ज कर संपत्ति की जांच शुरू की : सीबीआई के धनबाद स्थित एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरिडीह में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक अरविंद पांडे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने का केस दर्ज किया है. उस दौरान पांडे साल 2010 से 2021 के बीच हेड पोस्ट ऑफिस और ब्रांच ऑफिस में कार्यरत थे. आरोपी के पास वास्तविक कमाई से 6.81 करोड़ की ज्यादा चल अचल संपत्ति मिली है. सीबीआई की ओर से साल 2019 में दर्ज हुए 2 फर्जीवाड़े के मामलों की जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ. (दैनिक भास्कर)
22 साल का नटवरलाल : 22 साल का युवक, नाम सोनू कुमार तिवारी और खुद को नेवी का ऑफिसर बताता है. मैथन में इसके ग्रुप के नाम से कंपनी खोलकर 21 युवकों को बहाल किया. बहाली के नाम पर उनसे 1000 लिए. 12 से 15000 सैलरी का वादा किया. लेकिन 4 माह में कुछ नहीं दिया. ठगी के शिकार युवकों ने बुधवार को धनबाद के मंदिर के पास घेरा तो उसने पुलिस से मदद मांगी .थाने से सरकारी नंबर पर कॉल कर खुद को नेवी का ऑफिसर बताते हुए कांस्टेबल भेजने को कहा. संदेह होने पर पुलिस सोनू और उसे घेरने वाले चार युवकों को थाने ले आई, वहां पूछताछ में पहले तो सोनू ने रोब दिखाने की कोशिश की लेकिन फिर टूट गया. उसने गोविंदपुर का पता बताया. पुलिस को पता चला कि मैथन में भी उसके खिलाफ शिकायत की गई है. पुलिस उसे हिरासत में पूछताछ कर रही है. (दैनिक भास्कर)
शादी को लेकर रेस्टोरेंट्स, होटल व विवाह भवन में बुकिंग फुल : शादी को लेकर बाजार से लेकर घरों में चहल-पहल बढ़ गई है. ज्वेलरी की दुकान ,कपड़ों की दुकान इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन की दुकान , सभी जगहों पर खरीदारी को लेकर भीड़ है. शादी की खरीदारी में परिवार के सदस्य जुट गए हैं. पंडितों के अनुसार विभिन्न हिंदू पंचांग में 26 अप्रैल तक भरपूर लग्न है. इसके बाद शुभ मुहूर्त के हिसाब से उतना अच्छा नहीं है, यही कारण है कि शहर और आसपास के अधिकांश होटल रेस्टोरेंट और विवाह भवन फुल हो गए हैं. (दैनिक भास्कर)
4+