जमादार पर भारी पड़ी दबंगई और वसूली, एक कॉल पर हुआ यह हाल


रांची (RANCHI) : चाईबासा-मंझारी थाना क्षेत्र के थाई गांव में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की पत्नी व भाई की पिटाई की गई. साथ ही ग्रामीण मुंडा के साथ घटना के पांच दिनों बाद थाना में उल्टे शिकायत भी कर दी. थाना के जमादार शंकर राम द्वारा मामला दबाने के लिए छोटा भाई अमित गोप को जेल कर डर दिखा कर 5000 रुपया मांगे. अमित ने किसी से उधारी मांग कर वह राशि दी. शाम को इसकी जानकारी अमित की पत्नी ने फोन पर स्थानीय विधायक निरल पुरती को दी. उन्होंने तत्काल वरीय अधिकारियों को जांच का आदेश दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच के लिए सदर एसडीपीओ दिलीप खालको को मंझारी थाना भेजा गया जहां पीड़ित अमित गोप उसकी पत्नी सूर्यमणि गोप से लिखित शिकायत ली गई. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने डर से पैसा दिया.
क्या है मामला
घटना 6 अप्रेल की है. उस दिन पीड़ित अमित गोप बैंक गया था. इस दौरान किसी बात को लेकर अमित के बड़े भाई अर्जुन गोप ने अमित की पत्नी शुक्रमनी से झगड़ा के बाद उसकी पिटाई कर दी. जब अमित को इसकी जानकारी हुई तो वह घर जा कर झगड़ा का कारण पूछा. तब बड़े भाई ने उसकी भी पिटाई कर दी. इसी क्रम में अमित भी पलटवार किया. इस घटना के दूसरे दिन मुंडा नारायण नायक के पास बैठक कर दोनों भाइयों के बीच समझौता करने को कहा. पर तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कर बैठक नहीं की. अचानक अर्जुन गोप को लेकर थाना गए और शिकायत दर्ज की. अमित का आरोप है कि उसी दिन थाना के जमादार शंकर राम उसे बुला कर जेल भेजने की धमकी देने लगे. बचने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की. उसे बुला कर गाली गलौच करता था. बकौल अमित, जमादार उसकी पत्नी को भी फोन पर बर्बाद करने की बात करने लगा. किसी तरह जुगाड़ कर 17 अप्रेल को थाना जा कर 5000 रुपये दे दिए. पत्नी को नागवार लगा और फोन पर विधायक शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ.
4+