गुमला (GUMLA) : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 को लेकर राज्य भर में तैयारी शुरू हो गई है. गुमला जिले में भी प्रत्याशी बढ़-चढ़ कर चुनाव की तैयारियां में लगे हुए हैं. नॉमिनेशन के पहले दिन जिले के भरनो प्रखण्ड के उत्तरी भरनो पंचायत से मंजू देवी ने मुखिया पद के लिये पर्चा भरा तो अमलीया पंचायत से जयमनी उरांव ने मुखिया पद के लिए पर्चा भरा. दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ आदिवासी पारंपरिक गीत नृत्य के साथ नामांकन किया गया.
प्रत्याशी पहले भी पंचायत का कर चुकी है नेतृत्व
इन दोनों प्रत्याशियों में से मंजू देवी पूर्व में भी उतरी भरनो पंचायत की मुखिया रह चुकी है. वहीं जयमनी उरांव के पति भी पूर्व मुखिया रह चुके हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संजीव कुमार के कार्यालय में पहुंच कर अपने मुखिया पद के लिए पर्चा भरा. इधर, मुखिया पद के लिये पहले ही दिन 46 फॉर्म और वार्ड सदस्य के लिए 50 फॉर्म उम्मीदवारों द्वारा खरीदा गया. नामांकन के लिए फॉर्म खरीदने वाले और उनके साथ आये समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई.
सिसई प्रखंड कार्यालय का उपायुक ने किया दौरा
भरनो प्रखंड के साथ ही सिसई प्रखंड में भी नामांकन के लिए फॉर्म खरीदने की काफी भीड़ देखी गई. प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ देखते हुए उपायुक्त भी निरीक्षण के लिए कार्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिला खलखो से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. वहीं उपायुक्त ने वोटर लिस्ट पर हस्ताक्षर व मोहर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि चुनाव व्यवस्था को लेकर सिसई ब्लॉक का भ्रमण किया गया, जहां चुनाव को लेकर सारी व्यवस्था ठीक है.
नामांकन के पहले दिन विभिन्न पंचायत से मुखिया पद के लिए 59 प्रपत्र, वहीं वार्ड सदस्य के लिए 53 प्रपत्र की बिक्री हुई. हालांकि, इस दौरान वोटर लिस्ट के लिए मुखिया प्रत्याशी काफी देर तक इंतजार करते रहे. काफी देर इंतजार करने के बाद प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट मिला.
रिपोर्ट : प्रेम कुमार / अमित राज, गुमला
4+