बच्चों को मिला जूस, चॉकलेट-बिस्किट, सेविकाओं को सम्मान


धनबाद (DHANBAD) : भारतीय जनता पार्टी का समाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसीके तहत मंगलवार को धनबाद जिला महानगर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने झरिया के मानबाद, बनियाहीर एवं डुमरी के आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर आंगनबाड़ी के संचालन में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही सेविका, सहिया, एवं सहायिका को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही केंद्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार के पैकेट दिए गए. आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों के बीच जूस, बिस्किट एवं चॉकलेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला की महामंत्री पिंकी साहू, जिला मंत्री सुषमा गुप्ता, जिला मंत्री नीलू सिंह ,रीना देवी,कुलदीप कौर, मीरा कौर आदि महिलाए शामिल रहीं.
4+