बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के गोमिया थाना गेट के समक्ष सोमवार की अहले सुबह कोयला लदे दो ट्रक जलकर खाक हो गए. इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि अहले सुबह करीब चार बजे उक्त दोनों ट्रकों में आग लगते हुए देखा गया. तुरंत आईइएल और तेनुघाट के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दोनों जगह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास रखे जब्त ट्रकों में भी आग लगने की आशंका बनी हुई थी. लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तत्परता के कारण दोनों ट्रकों में लगी आग मशक्कत के साथ बुझाई गई. यह बात अलग है कि पूरी तरह से आग बुझाने में करीब चार घंटे लग गए. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन रविवार की रात को थाना परिसर के बगल में ही एक शादी समारोह था. लोग पटाखा छोड़ रहे थे. शायद पटाखा के चिंगारी से भी आग लगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
रिपोर्ट : संजय कुमार गोमियो/बोकारो
4+