देवघर (DEOGHAR) : इसी महीने की 10 तारीख को हुए देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसा में 3 की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों को झारखंड सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए दिए गए. देवघर समाहरणालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम का आयोजन कर सहायता राशि दी गई. झारखंड के पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपए का चेक सौपा. इसके अलावा रोप-वे में फंसे पर्यटकों की सेवा और उन्हें सकुशल निकालने में मदद करने वाले 28 स्थानीय लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,डीसी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
सहायता देने के लिए राज्य सरकार वचनवद्ध
पर्यटन मंत्री हाफिजुल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से यह छोटी सी सहायता राशि दी गई है और मृतक के परिजन को आगे भी कई सहायता देने के लिए राज्य सरकार वचनवद्ध है. वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पूर्वक पूरा करने वाले जवानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सलाम किया है. कृषि मंत्री ने भी सरकार की ओर से और मदद मिलने का आश्वासन दिया. वहीं अभी तक रोपवे संचालक द्वारा किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं देने की घोषणा पर पर्यटन मंत्री द्वारा नाराज़गी जताई गई है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+