झरिया - बलियापुर सड़क पर गड्ढे में समाया हाइवा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी


धनबाद (DHANBAD) : झरिया -बलियापुर सड़क पर रविवार की देर रात एक हाइवा गड्ढे में समा गया. सड़क निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है. संजोग अच्छा था कि ड्राइवर और खलासी की जान बच गई, लेकिन सवाल यह उठता है कि सड़क निर्माण के लिए किए जा रहे गड्ढे का आसपास सांकेतिक चिन्ह, सतर्कता के लिए कुछ तो इंतजाम होने चाहिए. लेकिन कुछ नहीं किया गया है. बता दें कि धनबाद की सड़कों पर रात को हाईवा मौत का पैगाम लेकर चलते हैं. अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में उनकी गति सीमा इतनी अधिक होती है कि अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग काल के गाल में जाते रहते हैं.
4+