इसी साल होगी मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा, तैयारी के लिए किताब विमोचित


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 की तैयारियों के लिए एक प्रैक्टिस वर्कबुक का जमशेदपुर के कदमा में सोमवार को विमोचन हुआ. 'वस्तुनिष्ठ गाईड व प्रैक्टिस वर्क बुक' नामक इस किताब का विमोचन जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अरका जैन विवि के वीसी डा.एस एस रजी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, कोल्हान विवि के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से किया.
5000 होनहार छात्र छात्राओं को यह छात्रवृत्ति
पुस्तक स्पर्धा प्रकाशन की ओर से प्रकाशित है. प्रकाशन के निदेशक अजय भागरके ने कहा कि प्रतिभाओं की मदद का यह छोटा सा प्रयास है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019 में ही मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का फैसला लिया था. लेकिन कोविड की वजह से यह लटक गया.अब राज्य सरकार ने इसमें कई बदलाव करते हुए 2022में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत झारखंड के सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में पढ़नेवाले 5000 होनहार छात्र छात्राओं को यह छात्रवृत्ति मिलेगी. इनका चयन प्रतियोगिता परीक्षाओं के आधार पर होगा. कक्षा आठ उत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. इस प्रतियोगी परीक्षा में निर्धारित अंक लाने पर कक्षा 9से 12तक की पढ़ाई के लिए प्रत्येक वर्ष 12हजार रुपए छात्रवृत्ति के लिए दिए जाएंगे. ये चयन राज्य स्तर पर होगा. इसके माध्यम से राज्य के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाया जाएगा.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+