जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अब शहरी इलाकों में पार्टी एक बार फिर जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की शुरुआत करने जा रही हैं. हालांकि पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का कार्यक्रम नहीं होगा. लेकिन शहरी क्षेत्रों में होगा. उधर शहर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का जमशेदपुर में भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं एक सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने साफ शब्दों में कह दिया कि झारखंड में भाषा को लेकर जो बवाल है वह गलत है. झारखंड की भाषा हिंदी है और हिंदी ही रहेगी. साथ ही उन्होंने सरयू राय द्वारा उठाए गए सवाल का भी समर्थन करते हुए कहा की सरयू राय वरिष्ठ नेता हैं और राजनीतिक में काफी सुलझे हुए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के मामले का खुलासा कर राज्य के जनता को सरकार की करगुजारी बता दी है. लेकिन जरूरत है सरकार हटाने की. मुख्यमंत्री पर भी खाद्यान्न घोटाला का आरोप लग चुका है. ऐसे में अब जरूरत है कि सरकार को ही बर्खास्त करें.
हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य को लूटने का लगाया आरोप
वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमें प्रतिपक्ष के नेता नहीं सत्ता चाहिए और सत्ता के लिए अब मुख्यमंत्री को हटाना होगा. अगर एक मुख्यमंत्री हटता है तो पूरा भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और सरकार के घटक दलों में एकमत नहीं है. वैसे हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य को लूटने का आरोप लगाया है. आपको बता दें 2024 के लोक सभा चुनाव में सभी 14 सीट भाजपा के पाली में हो इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने राज्य का दौरा शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+