ईस्टर के मौके पर ईसाई धर्मालंबियों ने कब्रिस्तान में कैंडल जला कर पूर्वजों को किया याद


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR ) - प्रभु यीशु के पुनरुत्थान पर आज ईस्टर का पर्व जमशेदपुर के ईसाई धर्मालंबियों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर ईसाई धर्मालंबियों के लोगों ने कब्रिस्तान में कैंडल जला कर अपने पूर्वजों को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित की. कोरोना के कारण दो साल से लोग अपने घरों से ही प्रभू और अपने पूर्वजों को याद कर रहे थे. इस बार मौका मिला तो लोगों में उत्साह काफी दिखा. गुड फ्राइडे तीसरे दिन ईस्टर का पर्व मनाया जाता है.
रिपोर्ट - रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+