सीसीटीवी की मदद से ट्रेन में सामान चोरी करने वाले 4 चोरों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार


कोडरमा (KODERMA) - कोडरमा आरपीएफ के द्वारा शनिवार को ट्रेन संख्या 12496 कोलकाता से बीकानेर तक चलने वाली साप्ताहिक प्रताप एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे S2, S3 से 2 यात्रियों नीरज कुमार और अरुण कुमार का रौनियार ट्रॉली बैग चोरी हो गया था. बैग में काफी महंगे सामान रखे थे. चोरी की सूचना मिलते ही आरपीएफ कोडरमा वह हजारीबाग रोड की टीम द्वारा तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों की पहंचान की गई और झुमरीतिलैया शहर के छाबड़ा लॉज में स्थानीय थाने की मदद से छापेमारी करते हुए चोरी हुए ट्रॉली बैग और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. चारों गिरफ्तार व्यक्ति वैध टिकट के साथ वर्धमान से कोडरमा तक की यात्रा कर रहा था.
ये समान हुई बरामद
बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से सोना की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बाला, लैपटॉप और अन्य समान बरामद किया गया. चारों अभियुक्त का नाम प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उम्र 48 वर्ष पिता बच्चूलाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष पिता रामजन्म प्रजापति दोनो का ग्राम न्यू सिंधौली थाना डालमियानगर जिला रोहतास, मंटू प्रसाद उम्र 51 वर्ष पिता स्व रेहू प्रसाद सा करमलीचक बाहरी धवलपुरा थाना बायपास जिला पटना, मो निशांत उम्र 30 वर्ष पिता मो नसीर दरोगा चकिया थाना मुफस्सिल जिला भोजपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने कबूल किया कि वो सासाराम, रांची, बोकारो, भोपाल और अन्य शहरों में प्लान कर चोरी किया करते है. बरामद किए सभी सामानों का अनुमानित कीमत .5,50,000/- रु. आंका गया. पूरे घटनाक्रम को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए एस एच ओ जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है. जीआरपी थाने में मामले का एफआईआर आरपीएफ के उप निरीक्षक अंकु कुमार ने किया.
रिपोर्ट : अमित कुमार, कोडेरमा/झुमरी-तिलैया
4+