मॉर्निंग वॉक कर रहे बच्चे को फायर ब्रिगेड ने रौंदा, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


पलामू (PALAMU) - जिला मुख्यालय डालटनगंज में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. फायर ब्रिगेड के एक वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 12 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग और शहर के व्यवसाई उग्र हो गए हैं. आक्रोशित लोग कचहरी चौक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी मौके पर डीसी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. मुआवजा और सरकारी नौकरी के लिए लिखित मांगी जा रही है. सदर एसडीओ राजेश शाह, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सीओ जेके मिश्रा, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा व्यवसायियों और परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं. हालांकि लोग अपनी मांग पर अड़े हैं और पूरी होने के बाद ही सड़क से जाम हटाने की तैयारी में हैं.
चालक ने किया सरेंडर
इधर, जानकारी मिली है कि बच्चे को धक्का मारने वाले फायर ब्रिगेड के चालक ने वाहन के साथ शहर थाना में सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार शहर के व्यवसाई सागर सिंघानिया के 2 पुत्र मॉर्निंग वाक कर रहे थे. बड़ा पुत्र साइकिल से घूम रहा था जबकि छोटा स्केटिंग कर रहा था. इसी बीच फायर ब्रिगेड का एक वाहन कचहरी चौक की ओर से गुजरा और साइकिल चला रहे वैभव सिंघानिया (12 साल), पिता सागर सिंघानिया को अपनी चपेट में ले लिया.
एक साल पहले हुई थी पिता की मौत
बता दें कि पिछले वर्ष सागर सिंघानिया के उसके घर के छत से गिरने के बाद मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद वैभव सिंघानिया ही घर और व्यवसाय देख रहा था. घटना कचहरी चौक पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई. फायर ब्रिगेड का वाहन शहर के रेड़मा में लगी आग को बुझाने के लिए तेज गति से जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के वाहन से सायरन नहीं बज रही थी. धक्का लगते ही बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर शहर के कई व्यवसाय और राजनीतिक दल से जुड़े कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं.
मौके पर पहुंचे उपायुक्त
मौके पर पहुंच कर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन और पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी बातों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उन्हें पूरा न्याय मिलेगा. पलामू के उपायुक्त ने बाद में पत्रकारों को बताया कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाने के लिए सुकृति दी जा चुकी है. शीघ्र सीसीटीवी काम करने लगेंगे पूर्व में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषी अग्निशामक चालक पर भी कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+