मानगो को मिला तोहफा, लोगों के लिए खुला सेंट्रल वर्ज Walker ट्रैक


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - टाटा स्टील UISL (पूर्व में जुस्को) ने जमशेदपुर के मानगोवासियों को सेंट्रल वर्ज Walker ट्रैक सह पार्क का तोहफा दिया है. शनिवार की शाम इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. मानगो डिमना रोड में बने इस सेंट्रल वर्ज पार्क में टहलने के लिए ट्रैक है. चारों तरफ हरियाली है. जिसके तहत 85 ताड़ के और 8 बाकुल पेड़ हैं. यहां बैठने के लिए 10 बेंच हैं. साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए चार कूड़ेदान भी हैं. लोग यहां सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक टहल सकते हैं.
मानगोवासी उत्साहित
Tata Steel UISL की ओर से प्रवक्ता सुकन्या ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं देने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है. उम्मीद की जा रही है कि मानगोवासी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे और रखरखाव में सहयोग करेंगे. बता दें कि मानगो गैर टिस्को के क्षेत्र में इस तरह के walking ट्रैक की घोर कमी थी. टाटा कमांड इलाकों में ऐसे ट्रैक और पार्कों की भरमार है. यही वजह है कि इस सेंट्रल वर्ज walker ट्रैक सह पार्क को लेकर मानगोवासी उत्साहित हैं.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+