यहां ठेला लेकर घूमते चोर, हाथ साफ कर ठेले पर लादकर ले जाते सामान


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में कानून व्यवस्था को धत्ता बताकर अपराध का तांडव जारी है. मानगो खड़िया बस्ती निवासी अनिल कुमार झा के आवास में शनिवार को दिनदहाड़े तीन चोर घुस आए और सारा सामान ठेले पर लादकर भाग गए. अंत में जब बैटरी लेकर जाने लगे, तब बस्ती के दो नौजवानों ने चोर को देख लिया. बैटरी लेकर जाने के संबंध में पूछने लगे तो चोर भाग खड़े हुए. हालांकि इनमें से एक चोर पकड़ा गया जिसे थाने के हवाले कर दिया गया.
सामान लादा और चलते बने
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को अनिल कुमार झा के साले ने बताया कि अनिल कुमार झा की बेटी की शादी अगले माह होनी है. अनिल कुमार झा अपने गांव दरभंगा गए हुए हैं. अनिल कुमार झा को फोन कर चोरी की घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी जिसके बाद अनिल कुमार झा ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर भेजा. अनिल कुमार झा ने भाजपा नेता विकास सिंह से भी दूरभाष पर बात की. स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल कुमार झा दस दिनों से गांव गए हुए हैं. तीन चोर आए थे जिनमें दो चोर ठेला लेकर खड़िया बस्ती पहुंचे और पीछे से एक चोर मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा. चोर आराम से घर के अंदर घुसे और सारा सामान निकालकर ठेले पर लाद दिया और चलते बने.
4+