धनबाद (DHANABD) : आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को 16अप्रैल से धनाबाद के 25निजी क्लीनिकों से लाभ मिलना बंद हो गया है. निजी क्लीनिक के संचालकों (ABPMJAY PVT.ASSOCIATION) ने धनबाद सिविल सर्जन को बकाया राशि की सूची दे दी है. 16 अप्रैल से लाभार्थियों को लाभ नहीं मिलाना बंद हो गया है. लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलने से इलाज में देरी के साथ साथ परेशानी भी हो रही है.
इस कारण क्लिनिक ने किए हाथ खड़े
संचालकों की मानें तो विभाग को जब भी कॉल या पत्राचार किया जाता है तो जवाब सही नहीं मिलता. आर्थिक परेशानियों का सामना संचालकों को करना पड़ रहा है. यही कारण है कि अल्टीमेटम देने के बाद निजी क्लीनिक ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को अब इलाज देने में असमर्थतता जताई है. बकाया राशि के भुगतान में जबतक नहीं होगा, लाभुकों को इसके लिए इंतजार करना होगा. यह भारत सरकार की योजनाओं में से महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है आयुष्मान भारत योजना. बंद होने से बीपीएल कार्डधारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बता दें बकाया राशि का भुगतान अगस्त 2021 तक सरकार ने नियमित रुप से किया. तीन महीने तक अनियमित भुगतान होने के बावजूद निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी रहा. पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया का सरकार के पास 2 करोड़ रुपए का बकाया है. इसी तरह अन्य का भी बकाया है.
4+