जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12022) ट्रेन पकड़ने आई महिला यात्री विनीता कुमारी चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेल प्लेटफार्म पर गिर गई. यह नजारा देख वहां मौजूद यात्रियों के रोंगटे खड़े हो गए. तभी वहां प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल पुष्पा महतो व शालू सिंह ने उसकी जान बचाई. रेल ट्रैक से ही दौड़कर उसे पकड़ लिया गया. शुक्रवार शाम की इस घटना में महिला यात्री की जान बाल बाल बच गई. विनीता कुमारी की ट्रेन में डी-11 बोगी में सीट कंफर्म थी. बाद में ट्रेन को रोका गया और महिला यात्री को सुरक्षित ट्रेन में सवार कराया गया. इस दौरान ट्रेन 10 मिनट तक प्लेटफार्म में रुकी रही. घटना शाम 4.52 की है. महिला यात्री विनीता ने भी महिला कांस्टेबल का शुक्रिया अदा किया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+