चतरा (CHATRA) : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा है कि झारखंड की वर्तमान सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा की कोशिशें लगातार जारी हैं. लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड की सरकार में कोई मतभेद नहीं है और सभी सहयोगी पार्टियां एक मजबूत गठबंधन के सहारे राज्य की जनता की सेवा में लगी हुई है. हालांकि उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम ही है प्रदेश की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना. उन्होंने बताया कि इसकी बानगी मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों में देखा जा चुका है. लेकिन झारखंड में इनका कोई भी प्रयोग सफल होने वाला नहीं है.
संगठन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे हैं काम
कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा सदैव प्रयत्न किया जा रहा है और इस महीने 18 अप्रैल से जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा. इसके तहत पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता जिला, प्रखंड एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं से सीधे-सीधे रूबरू होंगे, पार्टी को मजबूत करने एवं सरकार के लिए सुझावों को इकट्ठा करेंगे और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से सरकार को जानकारी दी जाएगी. चतरा प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने की कोशिश की गई. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोती पासवान, इंटक के जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आभा ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
4+