सांसद ,विधायक पहुंचे जगजीवन नगर,की पूजा- अर्चना


धनबाद(DHANBAD) | श्री श्री सार्वजनिक बासंती दुर्गा पूजा, शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति, विकास नगर ,जगजीवन नगर धनबाद द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में पूजा अर्चना करने आज धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा , शिक्षाविद तथा के के ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी आये तथा पूजा अर्चना की. धनबाद सहित पुरे देशवासियो के उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुमार ने सभी का अभिनंदन किया.इस अवसर पर ज्योति नायर,मिल्टन पार्थसारथी,राजेश झा,हेमंत सिन्हा, मनोज पांडे,बृजेश राय,मोहन सिंह,राजू सहाय,विवेक सिन्हा,अनिल सिंह,प्रकाश शर्मा,रतन,रमेश शर्मा,सुधीर,अजीत पांडे, निर्मल प्रधान,मौसम सिंह,संतोष सिंह, मनजीत समेत अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे.
4+