रामनवमी कल : हुड़दंगियों की खैर नहीं, रांची पुलिस ने दी ये चेतावनी...


रांची (RANCHI) : रामनवमी और रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं लगातार पुलिस का रोड शो और फ्लैग मार्च विभिन्न इलाकों में जारी है. रांची पुलिस पर्व को शांति पूर्ण संपन्न करने को कटिबद्ध है. जिले में रैफ,आइआरबी,होम गार्ड और जिला पुलिस बल के 2000 जवान लगाए गए हैं.
जुलूस के दौरान पुलिस तीसरी आँख से भी लोगों पर नजर रखेगी. शहर में दस से अधिक ड्रोन कैमरों से लोगों पर नजर रहेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने सभी थाना और PCR को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह का संप्रदायिक माहौल खराब करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. किसी धर्म को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट करने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने ग्रामीण क्षेत्र रातू ,हूर हुरी सहित कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. जिसमे ग्रामीण एसपी के अलावा सभी थाना की पुलिस मौजूद थी. वहीं रांची शहर की बात करे तो सिटी डीएसपी के नेतृत्व में बहु बाजार से मैन रोड तक फ्लैग मार्च निकाला.
4+