पति-पत्नी और वो के मामले में साहिबगंज में गई एक की जान !
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साहिबगंज में पति, पत्नी और वो के मामले में एक महिला की मौत हो गई. घटना कोटलपोखर थाना क्षेत्र के कदमा गांव की है. यहां एक व्यक्ति महादेव तुरी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी लक्खीमुनी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
क्या है मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक महादेव तुरी का एक महिला के साथ प्रेम संबंध था. पति-पत्नी में इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था. बुधवार रात भी महादेव तुरी की अपनी पत्नी से इसकी को लेकर बकझक हुई. आरोप है कि आक्राशित पति ने पत्नी को खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. बहरहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
4+