कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री से मिले पूर्व सांसद, बताई क्षेत्र की समस्याए


धनबाद (DHANBAD) : दिल्ली में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ने गुरुवार को कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. पूर्व सांसद ने सीसीएल के विभिन्न एरिया खासकर ढोरी, कथारा एवं बोकारो-करगली क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. नियमित पेयजल की आपूर्ति, मजदूरों के आवासों की मरम्मति, कर्मियों के सेवानिवृत होने पर समय से ग्रेच्युटी भुगतान एवं शीघ्र पेंशन शुरुआत करने, विस्थापितों के विभिन्न परेशानियों सहित कई मसलों पर बात की. कोयला मंत्री ने पूर्व सांसद द्वारा उठाये गए विषयों को गम्भीरतापूर्वक सुना और इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी विषयों को आपने उठाया है. उन्हें मुझे लिखित रूप में दे. इस पर पांडेय ने शीघ्र ही समस्यायों से सम्बंधित पत्र ईमेल से भेजने की बात कही. इस दौरान संसदीय कार्य एवं सांस्कृतिक मंत्रालय में राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे. पांडेय ने उनसे झारखण्ड राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास पर भी चर्चा की. मंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.
4+