"भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती गरीबों-दलितों के लिए बनायी जाने वाली योजनाएं"


धनबाद (DHANBAD) : शहरी क्षेत्र में फुटपाथ दुकान चलाकर रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों को विश्व बैंक संपोषित योजनाओं से प्रोत्साहन राशि मिले, इसको लेकर दलित सेना के बैनर तले गुरुवार को जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिन का धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीब व दलितों के लिए जो योजना बनती है, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. जिसका उदाहरण कांको, बिनोद बिहारी चौक ,गोल बिल्डिंग भाया मेमको मोड़ पथ विस्तारीकरण है. वहां प्रभावितों के लिए पुर्नवास एवं पुनर्स्थापन के लिए तय पॉलिसी के तहत झारखंड राज्य राजमार्ग राँची द्वारा (धनबाद) जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को 7 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया गया था.
"सरकार की योजना पर भ्रष्ट तंत्र हावी "
दिनेश कुमार पासवान ने कहा कि भ्रष्ट तंत्र व लालफीताशाही ने इन राशि की बंदरबांट कर गरीब प्रभावितों को फटेहाल छोड़ दिया. इन गरीबों के बीच रोजी-रोटी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है. एक ओर जिला प्रशासन का कहना है कि वैसे व्यक्ति को मार्च 2017 से ही पथ के राइट ऑफ वे में हैं, उन्हीं व्यक्तियों को पुर्नवास का लाभ मिलेगा. लेकिन भ्रष्टाचार का आलम यह है कि फुटपाथ पर जीवनयापन कर रहे लोगों को वर्ष 2013 से ही पथ अवर प्रमंडल संख्या-1 द्वारा नोटिस दी जा रही थी. ऐसे दर्जनों नोटिसधारी फुटपारथी दुकानदार हैं, जिनका फिलहाल दुकान तो तोड़ दी गई और अभी भी कुछ अवशेष फुटपाथ पर ही पड़ा हुआ है. दलालों के माध्यम से प्रभावितों की फर्जी सूची बनाई गई तथा फर्जी तरीके से लाखों का गबन कर लिया गया.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह ,धनबाद
4+