जमशेदपुर : आज दोपहर 3 बजे से शहर में लगेगी नो इंट्री, 7 से 12 अप्रैल तक नो इंट्री समय में बदलाव


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : रामनवमी जुलूस को लेकर शहर में 7 से 11 अप्रैल तक नो इंट्री टाइम में बदलाव किया गया है. वहीं चालकों के लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं. 11 अप्रैल को 10 घंटे कार और टेंपो भी नहीं चलेंगे. इधर चैती छठ को ले कर भी यातायात में परिर्वतन किया गया है.
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था -
इमेरजेंसी सेवा को छूट रहेगी, जिसमें रामनवमी की ड्यूटी में लगे वाहन, स्वास्थ्य सेवा से सबंधित कर्मी आदि व अन्य आपात सेवा शामिल है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+