धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र में चापापुर कोलियरी के समीप कोदूगड़ा में कोयला का अवैध उत्खनन चल रह है. गुप्त सूचना पर सीआईएसएफ शीतलपुर की टीम और पुलिस निरीक्षक सह निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव द्वारा संयुक्त रुप से छापेमारी की गई. इसके बाद लगभग 50 टन अवैध कोयला के साथ अवैध कोयला लदा एक डंफर को जब्त किया गया.
5 हजार बोरी कोयला के साथ डंफ़र जब्त
जहां पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ और निरसा थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें अवैध मुहानों के ऊपर और मुहानों के नीचे से लगभग 5 हजार बोरी कोयला के साथ कोयला लदा एक डंफर को जब्त किया गया है. डंफर को निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं जब्त कोयले को सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग भिजवाया जा रहा है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, निरसा
4+