झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 07 April 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
खूंटी बंद कराने निकले दो पक्षों के बीच पथराव : खूंटी शहर के भट्टी रोड में दो पक्षों के बीच बुधवार की सुबह जमकर ईंट पत्थर चले. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को वारदात स्थल से खदेड़ दिया. (प्रभात खबर)
जिस कक्षा में नियुक्ति, उसमें टेट पास जरूरी : जेटेट सफल सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के मानदेय भुगतान में कई जिलों में प्रावधान की अनदेखी की बात सामने आयी है. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने पत्र लिखा है. इसके अनुसार पारा शिक्षकों की जिस कक्षा के लिए नियुक्ति हुई है, उसमें ही टेट में उन्हें सफल होना होगा. (प्रभात खबर)
राज्य से ही 10वीं-12वीं पास करने की शर्त का क्या है आधार – हाईकोर्ट : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डा रवि रंजन और एसएन प्रसाद की अदालत में जेएसएससी नियुक्ति नियमावली के संशोधन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. (दैनिक जागरण)
केंद्र ने बंद किया मानदेय, समाप्त हो गई 10,388 पोषण सखियों की सेवा : राज्य में कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र प्रायोजित समेकित बाल विकास परियोजना (icds) के तहत बहाल की गई 10,388 पोषण सखियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अप्रैल 2022 तक के बकाया मानदेय का भुगतान किया जाएगा. (दैनिक जागरण)
स्कूल के समय में बदलाव शीघ्र, हर माह तीसरे शनिवार को छुट्टी : शिक्षा सचिव – शिक्षा सचिव ने कहा कि गर्मी तेजी से बढ़ रही है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है. शिक्षकों द्वारा स्कूल के समय में बदलाव की मांग से सहमत हूं. ( दैनिक भास्कर)
रिम्स में पावर स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग : रिम्स में बिजली आपूर्ति के लिए बने पावर हाउस के ट्रांसफॉर्मर में बुधवार को आग लग गई. आग की लपटे तेज होने पर कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद आनन फानन में आग बुझाने कर्मचारी दौड़े. 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया. (दैनिक भास्कर)
4+