जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरूवार, दिनांक 07 April 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
कोल्हान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल,10 अतिरिक्त सेंटर बने, सभी 26 जगहों पर अलग अलग अतिथि : कोल्हान विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह 8अप्रैल को चाईबासा के पिल्लई hall में आयोजित किया जाएगा.यहां मात्र 105 गोल्ड मेडलिस्ट और 15पीएचडीधारी को ही सम्मानित किया जाएगा.मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे.अन्य डिग्रीधारियों के लिए 25सेंटर बनाए हैं जहां नौ हजार विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा. कालेज में बने सेंटरों की जिम्मेदारी प्रिंसीपल को दी गई है. (प्रभात खबर)
कुल्लू मनाली घूमने गए परसुडीह के युवक की तबियत बिगड़ी, मौत, कोलकाता स्थित आइआइएचएम स्कूल से 7 दोस्तों के साथ गया था शुभांकर डे : जमशेदपुर के परसुडीह के शुभांकर डे की कुल्लू मनाली के एक होटल में तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.उसे सांस लेने में दिक्कत हुई थी.सूचना मिलते ही पिता और अन्य रिश्तेदार कुल्लू मनाली के लिए रवाना हो गए हैं.पढ़ाई का अंतिम साल था.सात दोस्तों के साथ कुल्लू मनाली घुमने गया था जिसकी जानकारी घर में दे दी थी. कुल्लू मनाली घूमने के बाद उसने मां को फोन पर बताया था कि उसे काफी कफ हो गया है.मां ने कहीं और नहीं घूमने और डाक्टर से दिखाने की बात कही थी. मां से बात करने के बाद सोने की बात कहकर उसने फोन काट दिया था. सुबह चार बजे उसके मुंह से फेन निकलता देख दोस्त अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.पिता दीपक कुमार डे ने बताया कि शुभांकर उनका इकलौता बेटा था. (प्रभात खबर)
साकची के फैशन वर्ल्ड में लगी आग, 75 लाख का नुकसान : जमशेदपुर के साकची बाज़ार के झंडा चौक स्थित फैशन वर्ल्ड नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की दोपहर 12बजे आग लग गई जिससे 75लाख का नुकसान हो गया.आग गोदाम में लगी जहां ईद के लिए कपड़े गोदाम में रखे गए थे.आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा.दो दमकल ने चालीस मिनट में आग पर काबू पाया. (हिंदुस्तान)
115वर्ष बाद इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन : टाटा स्टील की स्थापना के साथ शुरू हुए टाटा-बादामपहाड़ रेल मार्ग पर 13अप्रैल से लोकल ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर दौड़ेगी.फिलहाल एकमात्र लोकल ट्रेन डेमू इंजन के सहारे फेरा लगाती है.वहीं मालगाड़ियों को 21 मार्च 2021 से इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर गुरूमासाहिनी स्टेशन तक चलाया जा रहा है. जिले के हल्दीपोखर समेत उड़ीसा के रायरंगपुर व बहलदा के यात्रियों को सहूलियत होगी. (हिंदुस्तान)
टाटा वर्कर्स यूनियन ने 38 कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई : टाटा वर्कर्स यूनियन ने माइकल John सभागार में टाटा स्टील के 38 कर्मचारियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. यूनियन ने आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारियों को हर संभव मदद मिलेगी. (उदितवाणी)
चांडिल में स्थापित होगा आईटीआई, टाटा स्टील और झारखंड सरकार के बीच युवाओं के कौशल विकास को एमओयू : झारखंड के युवा प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें उद्योगों में काम करने के योग्य बनाने के लिए टाटा स्टील और झारखंड सरकार के बीच बुधवार को एमओयू हुआ.इसके तहत टाटा स्टील चांडिल में आईटीआई खोलेगी. यहां 100 सीटें होंगी जहां दो साल का प्रशिक्षण होगा. सत्र की शुरूआत 2023 से होगी. (चमकता आईना)
सुरदा क्रांसिग के समीप जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव : मुसाबनी थाना क्षेत्र में सुरदा क्रांसिग के पास जंगल में एक महिला का शव मिला है. महिला के गले में जख्म मिले हैं.पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवतया गला दबाकर हत्या की गई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है. घटना की सूचना पर डीएसपी और थाना प्रभारी खुद पहुंचे. (न्यू इस्पात मेल)
4+