धनबाद(DHANBAD): धनबाद के जेपी हॉस्पिटल में बुधवार को अचानक जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. संचालक अभी कुछ समझ पाते तब तक आयुष्मान कार्ड से मरीजों के हुए इलाज की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. धनबाद के सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक टीम अस्पताल पहुंची थी. सिविल सर्जन ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार से उन्हें जांच पड़ताल करने का निर्देश मिला है. राज्य सरकार को शिकायत मिली थी कि आयुष्मान कार्ड पर इलाज किए बिना राशि निकाल ली गई है, हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच पड़ताल का प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजा जाएगा और फिर जैसा निर्देश प्राप्त होगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि धनबाद के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड इलाज आमदनी का एक बड़ा जरिया बन गया है. मरीजों से भी पैसा लिया जाता है और आयुष्मान कार्ड से भी पैसा उठाया जाता है, ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं.
रिपोर्ट: प्रकाश महतो,धनबाद
4+