केदार बद्री यात्रा के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, पर्यटकों को मिलेंगी ये सारी सुविधाएं


धनबाद(DHANBAD):इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का उपक्रम है वित्तीय वर्ष 2022-2023 में केदार बद्री यात्रा आयोजन कर रहा है.धनबाद में बुधवार को आईआरसीटीसी के निखिल प्रसाद -मुख्य पर्यवेक्षक पंचमानन्द, पदनाम-स्टेशन अधिकारी ,मुख्य रूप से मौजूद रहें.
सात दिनों की दर्शन यात्रा, 40हजार शुल्क
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने केदार बद्री यात्रा को आगामी 20 मई से चालू करने का निर्णय लिया गया है. केदार बद्री यात्रा का कार्यक्रम 06 रात और 07 दिन का होगा. जिसके अंतर्गत केदारनाथ-बद्रीनाथ-हरिद्वार-ऋषिकेश दर्शन कराये जायेंगे. उपरोक्त यात्रा 20 मई, को केदार बद्री यात्रा कोलकाता एयरपोर्ट से प्रारम्भ होगी. धनबाद के पर्यटकों को कोलकाता से उड़ान भरने के लिए उपयुक्त परिवहन सुविधा दी जाएगी. यात्रा का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उचित एवं किफायती दर के आधार पर प्रति व्यक्ति शुल्क सिर्फ 40,070 / - 07 दिनों की दर्शन यात्रा के लिये देना होगा.
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता को कम किया जा सके इसके लिए रेलवे के द्वारा इस तरह की तीर्थयात्रा टूर चलने का प्रयास किया जा रहा है. तीर्थयात्रा टूर को कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलायी जाएगी. यत्रियो को इस पैकेज के अंतर्गत विमान किराया (दोनों तरह से)- इकोनॉमी क्लास, आवास, नाश्ता और रात का खाना, सभी स्थानान्तरण शामिल हैं. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थल, टूर मैनेजर की सेवा और लागू जीएसटी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष छूट दी गई है.
4+