जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 03 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
बन्ना के रघुवर से मिलने का मामला पहुंचा कांग्रेस आलाकमान तक: बालमुचू
क्रवार को पोती के जन्मदिन की बधाई देने के बहाने पूर्व सीएम रघुवर दास से मंत्री बन्ना गुप्ता एग्रीको आवास न सिर्फ मिलने पहुंचे थे बल्कि लिपटकर फोटो खिंचवाई और उसे मीडिया में जारी भी कर दिया था जो सुर्खियां बनीं.पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा है कि मामला आलाकमान तक पहुंच गया है, अब आलाकमान क्या निर्णय लेता है ये अलग बात है.निजी रिश्ते निभाना गलत नहीं मगर फोटो खिंचवाकर खुद उसे जारी करना गलत है.झारखंड सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.(दैनिक जागरण)
जनता दरबार में नहीं बुलाने से भड़के विधायक, बहरागोड़ा का मामला, अधिकारियों के साथ खुद मनाने पहुंची उपायुक्त विजया जाधव: पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त ने शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इस दौरान बहरागोड़ा के विधायक इस बात से नाराज़ हो गए कि उन्हें इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई?उपायुक्त अधिकारियों के साथ चाकुलिया में विधायक कार्यालय पहुंची.अधिकारियों ने विधायक से बात की और संदेश कार में बैठी डीसी को बताया.फिर डीसी अधिकारियों के साथ चाकुलिया प्रखंड कार्यालय पहुंची जहां कुछ देर बाद विधायक भी पहुंचे.कुछ अधिकारियों की उपस्थिति में डीसी और विधायक के बीच बातचीत हुई और मामला समाप्त हुआ. (प्रभात खबर )
विरोध प्रदर्शन से परेशान वनराज स्टील कंपनी बंद, उपायुक्त को दी गई सूचना: रैयतदार विस्थापितों के रोज रोज के विरोध प्रदर्शन और कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट से परेशान चांडिल के वनराज स्टील(बिहार स्पंज आयरन लि.) प्रबंधन ने अनिश्चित काल के लिए कंपनी बंद कर दी है.प्रबंधन की ओर से सूचना उपायुक्त को दे दी गई है.नौकरी और अन्य मांगों को लेकर रैयतदार विस्थापितों का आंदोलन चल रहा है.उनका आरोप है कि कंपनी में ज्यादातर बाहरी लोगों को रखा गया है.(प्रभात खबर )
डाक्टर हड़ताल पर, इलाज को भटकते रहे मरीज: राजस्थान में महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा की आत्महत्या के विरोध में जमशेदपुर में चिकित्सा व्यवस्था रही ठप. डॉक्टरों की हड़ताल से जमशेदपुर में मरीज इलाज के लिए भटकते रहे.आईएमए ने हड़ताल का आह्वान किया था.पोटका के धीरोल से बलिया मूर्मू को पेट दर्द होने पर 1000खर्च कर एमजीएम लाने वाले परिवार को इमरजेंसी में दिखाकर लौटना पड़ा.एक्सरे कराने आए मरीज भटकते भटकते एमजीएम से लौट गए.(हिंदुस्तान)
टाटा स्टील के अधिकारियों को मिलेगा बंपर बोनस: टाटा स्टील के अधिकारियों के लिए नया वित्तीय वर्ष शानदार सौगात लेकर आया है.अधिकारियों को बंपर बोनस मिलेगा.किस अधिकारी को कितना बोनस मिलेगा इसकी जानकारी उन्हें मेल पर दी गई है.सूत्रों के मुताबिक चीफ स्तर के अधिकारियों को 35लाख से अधिक की राशि मिलेगी.(हिंदुस्तान)
सबसे लंबी अवधि तक बीएसएनएल के जीएम रहे संजीव वर्मा का तबादला,बीएसएनएल जमशेदपुर को मुश्किल दौर से निकाला: अब तक बीएसएनएल जमशेदपुर में कोई भी जीएम चार साल से ज्यादा समय तक नहीं रहा, लेकिन संजीव वर्मा ने पांच साल आठ महीने बतौर जीएम अपनी सेवा जमशेदपुर में दी और अब उनका पटना सर्किल में ट्रांसफर हो गया है.उन्होंने 2अप्रैल को दशरथ महतो को कार्यभार सौंपा.वीआरएस और फाइबर कनेक्शन पर जोर देकर संजीव वर्मा ने बीएसएनएल जमशेदपुर को कठिन वित्तीय दौर से बाहर निकाला.(उदितवाणी)
मंत्री चंपाई सोरेन ने जिले में 226विकास योजनाओं की आधारशिला रखी: मंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला जिले के राजनगर और गम्हरिया प्रखंड को 226योजनाओं की सौगात दी है.ये सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, जाहरेस्थान घेराबंदी आदि से जुड़ी योजनाएं हैं.शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों को झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.(चमकता आईना)
लादुहाइबुरू हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार,तीसरी शादी को लेकर साले ने की जीजा की हत्या: घाटशिला के गुड़ाबांदा के लादु हाइबुरू हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया.शनिवार को प्रेसवार्ता कर एसएसपी तमिल वानन ने जानकारी दी कि मामले में सनातन सोय, सिंगराय सोय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग है.एस एसपी ने बताया कि घटना के दिन से लादु हाइबुरू लापता था.लेकिन परिजनों ने पुलिस को नहीं बताया.पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर खोजबीन की तो दस दिनों बाद एक कुंए से नरकंकाल मिला जिसको जांच के लिए भेजा गया.लादुहाइबुरू का ही वह कंकाल निकला..गिरफ्तार साले ने बताया कि लादु तीसरी शादी कर चुका था और उसकी बहन को प्रताड़ित करता था इसलिए हत्या कर दी.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+