पलामू मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए पलामू के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 3अप्रैल 2022को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशान : राजस्थान के दौसा में हुई घटना के बाद आइएमए के आह्वान पर पलामू के चिकित्सकों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. शनिवार को चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार का असर व्यापक रहा. जिले के सरकारी व निजी अस्पताल की ओपीडी सेवा पूर्णतः बंद रही, मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल के अलावा हुसैनाबाद व छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का ओपीडी सेवा बंद रहा. (प्रभात ख़बर)
धान क्रय गड़बड़ी मामले में एफसीआइ के डीएम ऋषिपाल सिंह निलंबित: पलामू में धान क्रय में गड़बड़ी के मामले को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, में डालटनगंज एफसीआइ के डीएम ऋषिपाल सिंह एफसीआइ के पूर्वी जोन कोलकाता के कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने यह कार्रवाई की है. डीएम श्री सिंह को निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिम बंगाल), कोलकाता में होगा आदेश में कहा गया है कि श्री सिंह ने सरायकेला बीएसडब्ल्यूसी में केएमएस 2020-21 के लिए अग्रिम चावल की भौतिक डिलीवरी में झूठी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी थी. (प्रभात ख़बर)
बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा - मेदिनीनगर: चैत्र नवरात्र के अवसर पर सदर प्रखंड के राजवाडीह में श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है, शनिवार को बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. अमानत, मलद और कुंदरहिया नदी संगम तट से श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया. रजवाडीह के समाजसेव मधुसूदन त्रिपाठी एवं भेजू त्रिपाठी मुख्य कलश लेकर चल रहे थे. (दैनिक जागरण)
आरएसएस ने निकाली शोभायात्रा: जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई ने भारतीय नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा 2079 पर सतबरवा में भारत माता की प्रतिमा के साथ पथ संचलन सह शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें पलामू जिले के कई प्रखंड के स्वयंसेवकों के अलावा पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता समेत कई लोगों ने भाग लिया. (दैनिक जागरण)
नहीं बजेंगे डीजे, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक में उपायुक्त ने रामनवमी का पर्व उत्साह व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करनेवाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. (हिंदुस्तान)
पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कीस कमेटी के तत्वावधान में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुनेश्वर अव व संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ देने के लिए देश के गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को अप्रत्याशित महंगाई की मार झेला रही है. (हिंदुस्तान)
रिपोर्ट: अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+