कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें रविवार, दिनांक 3 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
रेलवे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या: जोरापोखर थाना के भागा रेलवे साइडिंग में कुसुम बिहार ,धनबाद निवासी रेलवे ठेकेदार लव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई ,हत्यारे बाइक से आए थे, वह मास्क लगाए हुए थे. बबलू को तीन गोली मारी गई. जांग कमर और सीने में. भागते समय हत्यारों ने हवाई फायरिंग भी की. घटना को रंगदारी और ठेकेदारी में वर्चस्व से जोड़कर देखा जा रहा है. (प्रभात खबर)
1022 एचडी कंजूमर पर 30 करोड़ से ज्यादा बिजली बिल बकाया: धनबाद व चास सर्किल के 1022 हाईटेंशन उपभोक्ताओं पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का 30करोड़ से अधिक बकाया है. बकायेदारों में बिजली बिल वसूलने की तैयारी चल रही है. ऊर्जा मुख्यालय की ओर से एरिया बोर्ड धनबाद व चास सर्किल के बकायेदारों की सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है. बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए संबंधित एरिया के पदाधिकारियों को सूची उपलब्ध करा दी गई है. अधिकारियों के अनुसार बकाया भुगतान करने के लिए 10 दिनों का समय दिया जाएगा. बकाया नहीं देने वालों के प्रतिष्ठानों की बिजली काट दी जाएगी . (प्रभात खबर)
नागरिक सुविधाओं पर 125 करोड़ रुपए खर्च करेगा निगम: धनबाद नगर निगम का वित्तीय वर्ष 22 23 का प्रस्तावित बजट 526 करोड रुपए का होगा. 526 करोड रुपए में से 125 करोड़ नागरिक सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. नगर निगम ने स्वयं के लिए 90करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है. इनमें होल्डिंग टैक्स से 52 करोड, डोर टू डोर कलेक्शन मद में 10करोड़ राजस्व वसूली की जाएगी. केंद्र और राज्य सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए 436 करोड मांगा गया है. 45 करोड़ से पीएम आवास योजना बनाने का लक्ष्य है. वर्ष 22 23 के लिए प्रस्तावित बजट से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है. (हिंदुस्तान)
पड़ोसी ने ही की थी कारोबारी मुकेश की हत्या: कर्माटांड़ में टमाटर सॉस की मिनी फैक्ट्री और हीरापुर में पान दुकान चलाने वाले मुकेश पंडित की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मुकेश के घर आने जाने वाला पड़ोसी उज्जवल शर्मा ने ही गोली मारकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के सामने झाड़ी नुमा खाली जमीन से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर और गोलियां जब्त की हैं. धनबाद थाना में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. (हिंदुस्तान)
कोरोना जांच के लिए भटक रहे हैं लोग:
बीसीसीएल कर्मी की पत्नी सुदामा देवी का ऑपरेशन किया जाना है. बीसीसीएल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन के पहले को जांच रिपोर्ट लाने को कहा है . जांच के लिए महिला अपने बेटे के साथ पूरे दिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का चक्कर लगाती रही ,कहीं जांच के लिए सैंपल नहीं लिया जा रहा था. थक हार कर बेटा अपनी मां को लेकर सेंट्रल रिसर्च लैब पहुंच गया. वहां आग्रह करने पर महिला के स्वाब का सैंपल लिया गया .इस महिला की तरह दर्जनों लोग जांच के लिए भटक रहे हैं. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के लिए सैंपल कलेक्शन बंद हो चुका है .पहले ओपीडी में 5 से 8 टेबल पर सैंपल कलेक्शन होता था, अब एक भी टेबल नहीं है . (हिंदुस्तान)
टाटा के बाद अब जिंदल स्टील को वाश कोल बेचेगी बीसीसीएल, एक मिलियन टन सालाना खरीदारी की पेशकश: टाटा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी जिंदल स्टील ने बीसीसीएल से वाश कोल खरीदने की इच्छा जताई है. इस सिलसिले में दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. बीसीसीएल को उम्मीद है कि अप्रैल महीने में ही दोनों कंपनियों के बीच खरीदारी का करार हो जाएगा और आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी .अभी बीसीसीएल के वाश कोल का एकमात्र नियमित बड़ा खरीदार भारत सरकार की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया है. (दैनिक भास्कर)
निजी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहे डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन: राजस्थान में महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा की आत्महत्या के विरोध में शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों के आह्वान पर शनिवार को सुबह 7:00 से शाम के 7:00 बजे तक धनबाद के सभी प्राइवेट संस्थानों की ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित रही .शहर के प्राइवेट अस्पतालों समेत नर्सिंग होम में हड़ताल का खासा असर रहा. निजी अस्पतालों समेत नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा सुबह से ही बाधित रही. शहर की सभी छोटी-बड़ी क्लीनिक में भी ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं किया गया .निजी क्लीनिक व अस्पतालों में आने वाले मरीज बिना इलाज के ही लौट गए. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+