देवघर (DEOGHAR) - जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास रेल गुमटी के पास मुख्य रोड में अचानक एक चलती गाड़ी में आग लग गई. घटना से इस जगह थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तब पिकअप गाड़ी सहित लदा पुआल जलकर नष्ट हो गया.
पूरा घटनाक्रम
दरअसल पिकअप गाड़ी में पुआल लदा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि अचानक सॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते बीच सड़क पर गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. ड्राइवर किसी तरह गाड़ी से कूद कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मानले की विस्तृत जानकारी लेने की कोशिश में जुट गई.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+