रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत, दो घायल


पलामू(PALAMU): विश्रामपुर-रेहला मुख्य पथ पर गोदारमा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार की रात 9.50 बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, रेहला की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे एक मोटरसाइकल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. जहां एक युवक को चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया, जबकि दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
मृतक रिश्तेदार के यहां आया था
मृत युवक की पहचान गढ़वा थाना के कल्याणपुर निवासी रंजीत पटेल (28) के रूप में हुई है. जबकि दोनो घायल विश्रामपुर थाना के नावाडीह गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र विकास चौधरी और दिलीप चौधरी के पुत्र सतीश चौधरी है. मृत युवक रंजीत पटेल विश्रामपुर के नावाडीह गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर पर बालू लोड था. घटना के बाद चालक बालू गिराकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर रेहला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
रिपोर्ट: ब्रजेश दुबे, विश्रामपुर(पलामू)
4+