कार में टैंकर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो घायल


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के राजगंज के डोमनपुर में गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे जीटी रोड पर एक कार को पीछे से टैंकर ने जबरदस्त ठोकर मार दी. घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार एक व्यक्ति और महिला घायल हो गई है, महिला गंभीर रूप से घायल है,. कार और टैंकर दोनों तोपचांची की तरफ जा रहे थे कि डोमनपुर के पास टैंकर ने कार को पीछे से ठोकर मार दिया.कार में पति -पत्नी और बेटा सवार थे. पति की तो मौत हो गई , पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेटा को अधिक चोट नहीं है. कार में सवार लोग जैनमोड़ (बहादुरपुर )बोकारो के रहने वाले बताए जाते है.
4+