- News Update
देवघर(DEOGHAR): दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार से चरणबद्ध तरीके से देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन में कांग्रेसियों द्वारा केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी नेता सड़क पर उतर गए हैं. इसी कड़ी में देवघर में भी कांग्रेसियों द्वारा महंगाई और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया.
बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी और एनएसयूआई के कार्यकता शामिल हुए. पेट्रोलियम पदार्थों पर दिन प्रतिदिन बढ़ती दर के विरोध में कांग्रेसी द्वारा गैस सिलिंडर, वाहनों इत्यादि पर माल्यार्पण कर महंगाई का विरोध किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताते हुए इसे कॉरपोरेट घरानों के लिए सिर्फ काम करने वाली सरकार होने का आरोप लगाया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर सरकारी संपत्ति को निजीकरण कर रही है. लगातार महंगाई में वृद्धि हो रही है लेकिन इसको कंट्रोल करने में केंद्र सरकार नाकाम रही है. महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा सड़क से लेकर सदन तक आज से आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 2 अप्रैल को जिला मुख्यालय और 7 को राजभवन के समक्ष महंगाई मार्च और धरना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Thenewspost - Jharkhand
4+

