जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 31मार्च 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
जमशेदपुर के प्रभारी सिविल सर्जन डा. ए के लाल बर्खास्त: पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी सिविल सर्जन डा.अरविंद कुमार लाल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बर्खास्त कर दिया है. 30मार्च को कैबिनेट की बैठक में उनकी बर्खास्तगी पर सरकार की मुहर लग गई.उन पर सरकारी पद में रहते हुए बगैर इस्तीफा दिए 2005में बिहार के झंझारपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के आरोप थे.13सालों से जांच चल रही थी और जांच रिपोर्ट को लेकर स्पष्टीकरण मांगने पर डा. लाल टालमटोल करते थे.सरयू राय ने विधानसभा में सवाल उठाया था.(प्रभात खबर )
दलमा जंगल में लगी आग, पेड़ पौधे झुलसे:
दलमा के जंगल के कई इलाकों में आग लगी हुई है. ये आग हलुदबनी से पातीपानी के बीच कई किलोमीटर तक फैली हुई है.हजारों की संख्या में छोटे पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए हैं.पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचा है.वन विभाग को जानकारी दे दी गई है.(प्रभात खबर )
online ठगी में पीएनबी का ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार: चेक क्लोनिंग कर साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने पंजाब नैशनल बैंक की साकची शाखा के मैनेजर कीर्ति चंद्र खालको (56) को गिरफ्तार कर लिया है.गोलमुरी की महिला कुलदीप कौर के खाते से बैंक मैनेजर की मदद से चेक की क्लोनिंग कर साइबर ठगों ने 18लाख 90हजार की अवैध निकासी कर ली थी. (हिंदुस्तान)
हावड़ा-मुंबई मार्ग नौ घंटे जाम, ट्रेन सेवा बाधित, बामड़ा में दो ट्रेनों कै ठहराव की मांग पर किया गया आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, 27हज़ार यात्रियों को हुई परेशानी:
उड़ीसा के संबलपुर के बामड़ा स्टेशन के पास ग्रामीणों ने दो ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कल रेलमार्ग जाम कर दिया.इससे मुंबई हावड़ा रेलमार्ग नौ घंटे तक जाम रहा.घाटशिला स्टेशन पर कई घंटे दुरंतो रूकी रही.चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित हुआ.(हिंदुस्तान)
यौन शोषण में 14साल सश्रम कैद: बागबेड़ा की विधवा महिला को हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म करने, तीन लाख ऐंठने, गर्भपात कराने और मारपीट के मामले में एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने धारा 376के तहत रेलवे कालोनी निवासी दीपक अधिकारी को 14साल सश्रम कैद की सजा सुनाई.(हिंदुस्तान)
आईएमए ने राजस्थान में महिला डाक्टर की आत्महत्या मामले पर जताया शोक: आईएमए भवन में डाक्टरों की बैठक में आईएमए ने राजस्थान के दौसा में डाक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या पर दुख जताते हुए बिना जांच उन पर पुलिस की ओर से किए गए धारा 302के तहत केस दर्ज पर सवाल उठाए हैं. (चमकता आईना)
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में लगी आग, लाखों का सामान खाक: कुईलीसूता पंचायत के लाटिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भवतारण महाली के घर में रखे पुआल में आग लग गई जिससे लाखों के सामान जल गए.इसमें ग्रामीण बाल बाल बच गए.घटना की सूचना पर थाना प्रभारी दमकल लेकर दल बल के साथ पहुंचे. (न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+