कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार, दिनांक 31 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
धोवातांड जंगल में अवैध खदान में चाल धसी ,चार लोग घायल: खरखारी ओपी क्षेत्र के मधुबन धोबातांड जंगल में चल रही अवैध खदान में चाल धसने से मंगलवार की रात आधा दर्जन लोग घायल हो गए. कोयला तस्कर आनन-फानन में घायल लोगों को निकालकर स्थानीय डॉक्टरों के पास ले गए. सभी का अलग-अलग जगह पर इलाज कराया गया. लोग खतरे से बाहर हैं. उन के घायल होने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. (प्रभात खबर)
डायन का आरोप लगा महिला समेत परिवार का सामाजिक बहिष्कार: निरसा के बैजना मांझी टोला में एक महिला पर डायन का आरोप लगा सपरिवार उसका सामाजिक बहिष्कार किया गया है .पीड़ित परिवार ने इंसाफ के लिए थाना और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है. गांव छोड़ने के फरमान के बाद परिवार ने 26 मार्च से रामकनाली में शरण ले रखी है. आरोप है कि रिश्तेदारों व गांव वालों ने डायन का आरोप लगा महिला और उसके परिवार को प्रताड़ित किया तथा मारपीट की. शिकायत मिलने पर बुधवार की शाम निरसा एसडीपीओ, निरसा थाना प्रभारी मामले की जांच करने पहुंचे.( प्रभात खबर)
निरीक्षण करने गई टीम जगह जगह देखा अवैध खनन: तेतुलिया दो नंबर बंद चनक में चाल धसने की कथित घटना के बाद अवैध खनन को लेकर बीसीसीएल गंभीर है .बुधवार को बीसीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम बरोड़ा क्षेत्र पहुंची और विभिन्न अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया. टीम को हर जगह अवैध खनन होते मिला. टीम के पहुंचने की सूचना पर भगदड़ मच गई. अवैध खनन स्थल के रूप में चिन्हित बंद डेको आउटसोर्सिंग खदान, शताब्दी पैच, जरलाही पैच, नार्थ खास मुराईडीह आदि का निरीक्षण किया गया .अवैध खनन को लेकर बीसीसीएल को विभिन्न स्तरों से रिपोर्ट भेजी गई है. अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि उस रिपोर्ट के बाद दबिश बढ़ाई गई है, हालांकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. (हिंदुस्तान)
धनबाद से पश्चिम बंगाल जाने आने पर अब 10 से ₹40 अधिक देना होगा टोल टैक्स: 31 मार्च की रात 12:00 बजे से टोल टैक्स की राशि बड़ जाएगी, इसे धनबाद से बंगाल जाना और उधर से आना मांगा हो जाएगा. अब छोटे वाहनों को ₹10 अधिक टैक्स देना पड़ेगा. पहले छोटे वाहनों को ₹80 का टोल टैक्स देना पड़ता था, यह राशि बढ़ाकर 90 कर दी गई है .वहीं अप एंड डाउन का टोल टैक्स ₹125 था जिसे बढ़ाकर ₹135 कर दिया गया है. छोटे कमर्शियल वाहनों के टोल टैक्स में भी ₹10 का इजाफा किया गया है. पहले उन्हें ₹135 देने पड़ते थे अब ₹145 देने होंगे. (दैनिक भास्कर)
एकड़ा नदी में पड़ी दरारें, नदी का पानी समा रहा है जमीन में, बस्ती के अस्तित्व पर खतरा: बीसीसीएल से सीजुआ क्षेत्र में ए कड़ा नदी में दर्जनभर दरारें पड़ने से नदी का पानी जमीन में समा जा रहा है. लगातार नदी में दरार का दायरा बढ़ रहा है .नदी में पानी सूख रहा है. नदी के पास ही स्थित हरिजन बस्ती के लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि नदी के साथ-साथ उनके घरों में भी दरारें पड़ी हैं. नदी का पानी जमीन के अंदर कहां समा रहा है ,यह कोई नहीं जानता .अनहोनी की आशंका से वे लोग भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि नदी में साल भर पानी रहता था पर जब से नदी में दरारें पड़ी हैं ,पानी जमीन के अंदर ही समा जा रहा है. हालत यह है कि नदी सूख रही है. (दैनिक भास्कर)
झरिया में 1 अप्रैल से गाय का दूध 50 और भैंस का दूध ₹60 लीटर: दूध विक्रेता मंच ,झरिया प्रखंड की बैठक बुधवार को जामाडोबा शास्त्री नगर हनुमान मंदिर में हुई. अध्यक्षता गोपाल यादव ने की. निर्णय लिया गया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए दूध के मूल्यों में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि गाय का चारा अब काफी महंगा हो गया है. इसका असर सभी मवेशी पालको पर पड़ रहा है. खली ,चोकर ,चारा ,दवा की कीमतों में काफी वृद्धि हो गई है. इसके कारण पशुपालकों की स्थिति काफी खराब हो गई है. 1 अप्रैल से अब गाय का दूध ₹50 एवं भैंस का दूध ₹60 लीटर बेचा जाएगा. अगर कोई कम कीमत पर दूध की बिक्री करता है तो उस पर ₹5000 जुर्माना मंच लगाएगा. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+