जम्मू-कश्मीर में रांची की युवती बनीं बंधक , बेटी को मुक्त कराने के लिए पिता ने लगायी गुहार


रांची(RANCHI): रांची की बेटी जम्मू कश्मीर में बंधक है. जिसे मुक्त कराने के लिए उसके माता-पिता लगातार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. दरअसल, रांची के लापूंग थाना के सरसा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय सरिता कुमारी को बंधक बनाया गया है. इस बारे में पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सरिता के पिता जोरू भगत ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी दिसंबर के पहले सप्ताह में, लगभग चार महीने पहले दिल्ली किसी प्लेसमेंट एजेंट के द्वारा घरेलू काम करने के लिए गयी थी. उसके बाद उसका फ़ोन से संपर्क नहीं हो पाया है. पहले भी वह काम के लिए जाती थी. उस वक़्त वह खुद फ़ोन कर के बात भी करती थी और 4 से 5 महीने के बाद घर वापस आ भी जाती थी. मगर, 25 मार्च से 26 मार्च के दौरान सरिता ने साई मंदिर सरसा लापुंग के प्रबंधक मनोज उरांव के पास किया और खुद को बचाने का गुहार करने लगी.
बंधक बना कर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर ले जाया गया
जोरू भगत ने आगे बताया कि उसके बाद वे मंदिर जा कर मनोज उरांव के फ़ोन से उन्होंने अपनी बेटी से बात की. वह अपने मकान मालिक के फ़ोन से बात कर रही थी, जिसका ट्रूकॉलर पर नाम रघु बता रहा था और उसका लोकेशन जम्मू कश्मीर बता रहा था. उसने बताया कि उसे दिल्ली से जम्मू कश्मीर काम के लिए बंधक बना कर भेज दिया गया है. जहां उसके साथ मार पीट किया जाता है और बहुत काम लिया जा रहा है. विरोध करने पर उसका फ़ोन और सिम कार्ड छीन कर रख लिया गया है. अगर उसे जल्द नहीं बचाया गया, तो उसे जान से भी मार दिया जाएगा. ऐसे में उसके पिता पुलिस और सरकार से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी बेटी को सकुशल बचा कर घर वापस लाया जाए.
4+