एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें.......
.jpg)
.jpg)
धनबाद(DHANBAD) - वासेपुर ,सिटी स्कूल के समीप रहनेवाले शमशाद आलम के घर पर मंगलवार की देर रात बम फेंका गया है. शमशाद ने मामले की सूचना पुलिस को दी ,स्थानीय भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और एक जिंदा बम बरामद किया है. शमशाद का कहना है कि देर रात बमबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद लोग फ़रार हो गए. पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची और एक जिंदा बम को पानी मे डालकर रख दिया है. शमशाद ने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है,वहीं, भूली ओपी प्रभारी ने कहा कि देर रात बमबाजी की सूचना मिली थी. घटनास्थल की जांच करने पहुंचे थे,मौके से जिंदा बम बरामद किया गया है,पीड़ित की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के गौशाला बाजार शिव मंदिर के समीप होली की रात टिंकू यादव तथा रोहित को बाइक पर सवार दो युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. हालांकि एक आरोपी रितिक गोयल को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था,लेकिन दूसरा आरोपी इमानुवेल बेजामिन उर्फ मणि फरार चल रहा था.आक्रोशित परिजन,स्थानीय लोगो ने ओपी का घेराव कर एक सप्ताह का समय दिया था. पुलिस मामले में आरोपी इमानुवेल बेजामिन उर्फ मणि को हरिहरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में जब माफिया उन्मूलन अभियान उफान पर था तो बीसीसीएल में फर्जी तरीके से नौकरी करने वालों का बड़े पैमाने पर खुलासा हुआ था. लेकिन उसके बाद भी छिटफुट तरीके से मामले सामने आते रहे है. ऐसा ही एक मामले सामने आया है ,जिसमें बताया गया है कि अपना सरनाम साव की जगह तुरी करके एक कर्मी पिछले 40 साल से नौकरी कर रहा है. अब वह 6 महीने में रिटायर भी हो जाएगा.
धनबाद(DHANBAD) - निरसा चौक के समीप एक दुर्घटनाग्रस्त गैस टैंकर बीच सड़क पर तीन दिनों से खड़ा है और उसे हटवाने पर किसी का ध्यान नहीं है. लगता है अब गैस टैंकर के कारण एक्सीडेंट होने पर ही प्रशासन जागेगा.निरसा मध्य पंचायत के मुखिया सज्जाद अंसारी ने कहा कि बीच सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त गैस टैंकर के कारण और भी दुर्घटनाए होने का भय बना हुआ है. सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर दुर्घटना को दावत दे रहा है.NH के अधिकारी भी चुप है जबकि इसी रास्ते सभी आते जाते है लेकिन क्यों जिम्मेवार लोग आँखों पर पट्टियां बांध राखी है ,समझ में नहीं आता. बता दे की यह बिजी सड़क है और दो -चार मिनट के जाम का मतलब है कि सैकड़ों गाड़ियों की लाइन. उसके बाद जाम छुड़ाने में सबके पसीने छूटने लगते है. फिर भी यह चुप्पी लापरवाही नहीं तो और क्या है.
धनबाद(DHANBAD) - आर0 एस0 मोर कॉलेज में आज धनबाद पुलिस की पाठशाला लगी. एसपी ग्रामीण रिष्मा रमेशन ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए शासन ने अनेक सुविधाएं प्रदान की है. महिला सुरक्षा के लिए कई पुलिस हेल्पलाइन नंबर है. महिला शोषण के खिलाफ 1090, 100, 108, 101 नंबरों पर शिकायत दर्ज कराइ जा सकती है.अपर पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि उन्हें लक्ष्य खुद ही तय करना होगा,आत्म संकल्प लेना होगा, तभी कुछ कर सकते है.
धनबाद(DHANBAD) - देश का का 32% कोयला और 25% कॉपर झारखंड में है. झारखंड के गर्भ में सोने की खदानें भी हैं, फिर भी झारखंड अपनी बदहाली पर आठ- आठ आंसू बहाता रहा है, वजह बहुत कुछ गिनाया जा सकता है लेकिन मुख्य कारण यहां के जनप्रतिनिधि और पॉलिटिकल पार्टियां है. राजनीतिक दल झारखंड को तो अपनी 'राजनीतिक प्रयोगशाला' बनाकर केवल प्रयोग करती है. देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां हर काम अजूबा होता है. यह चर्चा अभी इसलिए हो रही है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में 2013 में जो संशोधन के बाद झारखंड के कम से कम पांच माननीयो की सदस्यता चली गई है या जाने वाली है.
धनबाद(DHANBAD) - विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (BBMKUTA) का एक शिष्टमंडल आज महासचिव डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में कुलपति से मुलाकात की. शिक्षक संघ ने कुलपति से मांग की कि शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधित सभी कार्य समयबद्ध तरीके से किए जाएं, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड द्वारा जारी संकल्प के अनुरूप पीएचडी ,एमफिल धारक शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ देने संबंधित अधिसूचना जल्द से जल्द जारी किए जाएं,
4+