बीसीसीएल के सुरक्षा चीफ के दौरे से कोयला तस्करों में हडकंप


धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के सुरक्षा चीफ सह जीएम मया शंकर पांडेय ने मंगलवार को बीसीसीएल के बरोरा ब्लॉक दो एरीया के कोल माइंस का दौरा किया. दौरे के क्रम में जीएम मया शंकर पांडेय ने कोलियरी स्थित सीआईएसएफ के ड्यूटी पॉइंट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के कोल माइंस में उनका रूटीन दौरा होता रहता है. जहां-जहां भी सुरक्षा में बदलाव हो या सुरक्षा पर फ़ोकस की बात होती है, वे सीआईएसएफ के वरीय अधिकारियों से हर सुधार की प्रक्रिया पर बात करतें हैं.
दौरे के दौरान स्थानीय एसीएस के स्यामल सहित अन्य सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ बरोरा एरिया के मुराइडीह परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर सुरक्षा इंचार्ज बीसीसीएल का सीआईएसएफ के वरीय अधिकारियों का अवैध कोल माइंस में सहित अन्य माइंस में दौरा के कारण कोयला तस्कर, कोयला चोर में अफरा-तफरी मची और कोयला चोर कोयला की बोरी छोड़ जहां-तहां भागते दिखें.
रिपोर्ट: ओम प्रकाश, धनबाद
4+