जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव पर टेंडर घोटाला का आरोप लगा है. कुछ महिला समूह ने शुक्रवार को एसडीओ से मुलाकात कर कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव पर अपने रिश्तेदार के नाम बाजार का टेंडर देने का आरोप लगाया है. महिला समूह ने कहा है कि तीन ग्रुप में टेंडर भरा गया और सचिव तीनों ग्रुप अपने रिश्तेदार को दे दिया है. वहीं मानगो बाजार के मामले को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है. टेंडर घोटाला का उजागर करने वाले शिव शंकर बाजार समिति के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जो तीन बाजार का टेंडर किया गया है उसकी जांच हो. इसके साथ ही सचिव पर कार्रवाई हो. फिलहाल सचिव के खिलाफ अब ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+