धनबाद में लगाने लगे नारे, 'पेपर टाइगर' मत बनिए हुजूर ,पानी दीजिए -पानी दीजिए !


धनबाद (DHANBAD) : गर्मी शुरू होते ही धनबाद में पानी के लिए हंगामा शुरू हो गया है. बूंद -बूंद पानी के लिए परेशान लोग अब धैर्य तोड़ रहे हैं और जिम्मेवार अधिकारियों को भला- बुरा कह रहे हैं. लोयाबाद वार्ड नंबर आठ के निवासी आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर आयुक्त से मिलने के बाद जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली इस सरकार के राज में 500 मीटर दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.
कीड़ा वाला पानी भी छान कर पीते हैं लोग
लोगों का कहना है कि वे कीड़ा वाला पानी भी छान कर पीने को मजबूर हैं. नगर आयुक्त ने नागरिकों को बताया कि जिस कंपनी को पाइप बिछाने का काम दिया गया था, वह दिवालिया हो गई है. इसलिए काम में विलंब हो रहा है. इधर ,नागरिकों का कहना है कि पानी की व्यवस्था के लिए लगातार पत्राचार किया गया. मोहल्ले के अगल-बगल पानी का कनेक्शन दे दिया गया है, लेकिन उन लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. लगातार पत्राचार का भी निगम पर कोई असर नहीं पड़ा है.
कनेक्शन किया गया नहीं और की जा रही बिल की डिमांड
उल्टे बड़ा आरोप लगा दिया कि पानी का कनेक्शन दिया नहीं गया है और निगम के कर्मचारी लगातार फोन कर कहते हैं कि पानी का बिल भरिए. नागरिक गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि पानी की जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो वह चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जरूरत पड़ी तो नगर आयुक्त का घेराव करेंगे, जनप्रतिनिधियों को भी घेरेंगे. पानी मांगने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. महिलाएं भी आक्रोशित थी और निगम के कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त कर रही थीं.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह ,धनबाद
4+