धनबाद (DHANBAD) - कोयला खान भविष्य निधि के मुख्यालय के बाहर गुरुवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ और भारतीय मजदूर संघ ने एक दिन का धरना-प्रदर्शन किया. संघ के सदस्य कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय में हो रही अनियमितता और दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड घोटाले का जांच की मांग कर रहे हैं.
727.67 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आज पूरे देश में एक दिन का हड़ताल है. इसको लेकर धनबाद में कोयला खान भविष्य निधि मुख्यालय के बाहर सभी संघ के कर्मचारी धरना -प्रदर्शन कर दो सूत्री मांग रख रहे हैं. कोयला खान भविष्य निधि संस्थान में कोयला मजदूरों के द्वारा खून पसीने का पैसा जमा किया गया है. कार्यालय कार्यों में चल रही अनियमितता में सुधार लाने और समस्या के समाधान को लेकर संगठन द्वारा आंदोलन करने के बावजूद भी सीएमपीएफ द्वार विषय की गंभीरता के न समझते हुए टालमटोल की नीति अपनाई गई है. अभी हाल-फिलहाल में सीएमपीएफ में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड निवेश में करीबन 727.67 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी ने कहा कि वह लोग केवल दो सूत्री मांगों के लिए आज देश भर में आंदोलन कर रहे हैं.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+