बेटियों को पढ़ाना है तो सुविधा भी दीजिए हुजूर ! छात्राओं के लिए मांगी एक्सक्लूसिव बस सेवा


धनबाद (DHANBAD) : ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस, धनबाद चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त तथा बीबीएमकेयू के कुलपति से गुरुवार को मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने दोनों को ज्ञापन सौंप कर महिला बस सेवा शुरू करने की मांग की.
आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस,धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्विद्यालय समेत शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में करीब 10,000 से भी अधिक छात्राएं पढ़ती हैं. इनमें ज्यादातर छात्राएं गरीब और ग्रामीण परिवेश से आती हैं. साथ ही सुरक्षित और सस्ता आवागमन की सुविधा के अभाव में बहुत सी छात्राएँ कॉलेज आने और पढ़ाई करने से वंचित रह जाती हैं. ऐसे में उन छात्राओं के लिए सस्ता और सुरक्षित आवागमन के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन सहित शहर के प्रमुख मार्ग होकर महिला बस सेवा का संचालन किया जाना आवश्यक है ताकि कोई भी छात्रा शिक्षा से वंचित न रहे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह ,धनबाद
4+