ग्रीन ऑटो सिटी में तब्दील होगा जमशेदपुर, सड़कों पर चलने वाले 8000 पेट्रोल और डीजल ऑटो पर लगेगी ब्रेक


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) – पेट्रोल और डीजल बढ़ते कीमत और पर्यावरण सुरक्षित रखने को लेकर जमशेदपुर जिला परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि जिला में 8000 पेट्रोल और डीजल ऑटो के परिचालन पर रोक लगाया गया है. वहीं 1 अप्रैल से पेट्रोल और डीजल ऑटो वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
सीएनजी और बैटरी ऑटो चलाने की अपील
परिवहन विभाग ने ऑटो चालक संघ के साथ बैठक कर सीएनजी और बैटरी ऑटो चलाने की अपील की है. सीएनजी ऑटो और बैटरी ऑटो को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन में 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही शहर के 12 जगहों पर सीएनजी पंप की सुविधा शुरू की जा रही है. अब तक शहर में 12 सौ से अधिक सीएनजी और बैटरी ऑटो सड़कों पर चलना शुरू हो चुके हैं. आने वाले दिनों में जमशेदपुर शहर ग्रीन सिटी के साथ ग्रीन ऑटो सिटी में तब्दील होगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+