मुंबई मेल व दीक्षाभूमि समेत 19 ट्रेनों में जुलाई से मिलेंगे जनरल टिकट


झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA) : रेलवे ने कई ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल कर दी है. लेकिन धनबाद से खुलने और कोडरमा से गुजरने वाली लगभग तमाम ट्रेनों में इस सुविधा के लिए अभी जुलाई का इंतजार करना होगा. मुंबई मेल, नेताजी एक्सप्रेस, सभी ट्रेनों में जुलाई से पहले सप्ताह से जनरल टिकट मिलने लगेंगे. रेलवे ने तारीख के एलान के साथ ही जनरल टिकट का आरक्षण भी बंद कर दिया है. अभी होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी है और यात्रियों की बढ़ी भीड़ ने रेलवे की कमाई बढ़ा दी है. इसके बाद गर्मी की छुट्टियों में भी पहले की तुलना में बंपर बुकिंग हो रही है. कोरोना काल के दौरान लगभग दो साल तक पाबंदियों में रहने के बाद इस बार लोग बड़ी तादात में लोग सैर-सपाटा के लिए निकलने वाले हैं. यात्रियों की इसी मंशा को रेलवे ने भी भांप लिया है और यही वजह है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट के बजाय आरक्षण की व्यवस्था बरकरार रखी गई है. अप्रैल से जून तक छुट्टियों का मौसम गुजरने के बाद जुलाई से शुरू होनेवाले लीन सीजन में जनरल टिकट की पुरानी व्यवस्था बहाल होगी.
कौन सी ट्रेन कब से चलेगी
हावड़ा-मुंबई मेल - 1 जुलाई
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - 3 जुलाई
धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस - 4 जुलाई
हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस - 7 जुलाई
हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस - 1 जुलाई
सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग - 1 जुलाई
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस - 3 जुलाई
आसनसोल-अहमदाबाद पारसनाथ एक्सप्रेस - 7 जुलाई
हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस - 3 जुलाई
हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस - 1 जुलाई
हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस - 2 जुलाई
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया/ कोडरमा
4+