सदन में रामनवमी जुलूस के लिए BJP का हंगामा, स्पीकर ने कहा- यह परंपरा सही नहीं


रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का बुधवार की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई. दरअसल हजारीबाग विधायक मनीष जयसवाल ने राज्य में रामनवमी और सरहुल का जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग की. कहा कि इस बाबत विधानसभा में कई बार बात उठी है. पर सरकार ने अबतक कोई फैसला नहीं लिया है. इस पर ससंदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी धर्मों की भावना का ध्यान रखते हुए कोई निर्णय लेगी. मंत्री के जवाब के दौरान ही भाजपा विधायक हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि सरकार हिंदू विरोधी है. कहा कि महज तुष्टिकरण के लिए सरकार रामनवमी जुलूस का एलान नहीं कर रही. वहीं स्पीकर ने विपक्ष पर कार्य बाधित करने का आरोप लगाया. कहा कि यह परंपरा सही नहीं.
4+